बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 17 दिसंबर। कारेसरा थानखहरिया मार्ग में ग्राम करेसरा अस्पताल के पास मालवाहक की ठोकर से बाइक सवार महिला की मौके पर मौत हो गई। वहीं बाइक चालकघायल हो गया। हादसे में मृत महिला अमरीका पटेल के शव का सोमवार को जिला अस्पताल में पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंपा गया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कारेसरा के सरकारी अस्पताल के पास मख्य मार्ग पर रविवार की शाम बाइक से कारेसरा चौकी ओर बाइक में सवार चित्रेंग पटेल उसके साथ उसकी पत्नी अमरीका पटेल (45) व कुमारी ट्विंकल जा रहे थे कि पीछे से आ रहे अज्ञात मालवाहक के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चालते हुए बाइक को ठोकर मार दी। ठोकर लगने के बाद बाइक से गिरी महिला अमरीका के सिर पर भारी वाहन का पहिया चढ़ गया, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक चला रहा चित्रेंग पटेल घायल हो गया। साथ में बैठी कुमारी ट्विंकल बाल-बाल बच गई। हादसे के बाद महिला के शव को जिला अस्पताल लाकर वहां के मरच्युरी में रखा गया, जिसका सोमवार को पीएम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। बताया गया कि महिला खंडसरा क्षेत्र के ग्राम मोहतरा की निवासी थी, जो अपने पति के साथ ग्राम धिवरी में अपने मायके गई थी। वहां से वापस अपने गांव लौटते समय हादसे का शिकार हो गई।


