बेमेतरा
13 एनीकट, मई में 92 फीसदी जलभराव, इस उपलब्धि पर केंद्र से पुरस्कार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 9 दिसंबर। शुक्रवार को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने सूबे के बेमेतरा जिले के जलसंसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता सी एस शिवहरे को बेहतर जल प्रबंधन के लिए पुरस्कृत किया। राज्य गठन के समय जिले को वृष्टि छाया का कलंक लगा था। दो दशक बाद अब यह जिला राज्य की सीमा लांघकर केंद्र के लिए रोल माडल बन गया है।
बेमेतरा जिले में जीवनदायिनी शिवनाथ मोतीमपुर से अमलडीहा तक एक सौ पांच किलोमीटर सफर तय करती है। इस बीच तेरह एनीकट है जिसमे भरचट्टी, पथरपुंजी, ताकम, बहेरघट, अमौरा, रांका, तिरैया, बहिंगा, पोसरी, चवाय, मऊ, नांदघाट एवं अमालडीहा शामिल हैं। मई 2024 में जब टीम सोनमणी वोरा के नेतृत्व में जिले के दौरे में आई तो 92 फीसदी ओसत जलभराव मिला जिसे देखकर वे अचंभित थे क्योंकि बेमेतरा जिले में प्रशिक्षु आईएएस के रूप में बतौर एसडीएम सेवा देने वाले वोरा जिले के भागौलिक सीमा की पूरी जानकारी रखते हैं।
हम होंगे कामयाब एक दिन
ईई जलसंसाधन सीएस शिवहरे ने कहा कि सामूहिक प्रयास का प्रतिफल है पुरुस्कार। शिवनाथ नदी का जिले में एक सौ पांच किलोमीटर प्रवाह है। सभी तेरह एनीकट में जलभराव बरकरार रखना किसी चुनौती से कम नहीं है। हमें पेयजल, निस्तारी के साथ उन उद्योग को पानी देना है जिनके साथ अनुबंध है। जून से दिसंबर तक उद्योग को इस शर्त पर पानी दिया जाएगा कि वे बरसाती जल को संरक्षित करें। जनवरी से जून तक पेयजल निस्तारी प्राथमिकता है। शिवनाथ की तरह हाफ नदी में जलभराव हो इस दिशा में प्रयास जारी हैं। कुछ नई कुछ पुराने एनीकट में आवश्यक निर्माण के साथ जरूरी उपाए किए जाएंगे। राज्य एवं जिले के उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में बेहतर प्रबंधन के सभी कार्य करना प्रस्थमिकता है।
शिवनाथ का हेड एरिया दुर्ग जिला तो टेल एरिया बिलासपुर जिला की ओर है। मध्य पर बेमेतरा जिला है जिसमें निवासरत तीन लाख से अधिक आबादी के लिए यह अति पावन है। नांदघाट, अमौरा, खमरिया एवं प्रस्तावित अमलडीहा समूह जल प्रदाय योजना से तीन लाख की आबादी का शुद्ध जल प्रभावित है। नांदघाट एनीकट का रिसाव यदि बंद हो तो क्षेत्र का भूजल स्तर में व्यापक सुधार होगा। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के ग्राम ढनढनी आगमन के समय खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने बरसाती पानी को सिंचाई एवं अन्य जरूरी कार्य के लिए सोलर पैनल की सहायता से लिफ्ट कर स्टोर करने की मांग की जो जनहित में जायज एवं जरूरी मांग है। यदि राज्य सरकार इस दिशा में कार्य करे तो नवागढ़ विधानसभा की तस्वीर बदल जाएगी।


