बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 5 नवंबर। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 2 के बालसमुंद, मुलमुला, पेडि़तराई, लोलेसरा, केवाछी, नरी, तुमा, बहेरा, झिरिया, बावा मोहतरा, करंजिया पंचायत और आश्रित ग्रामों में छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 24 वे वर्षगांठ के अवसर पर महिलाओं के लिए क्विज पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी ने कहा कि ठेठ ग्रामीण महिलाओं में सामान्य ज्ञान और आसपास की घटनाओं जानकारी के प्रति सजग करने के लिए सामान्य ज्ञान प्रश्नमाला का यह आयोजन है। प्रज्ञा निर्वाणी ने बताया इसके माध्यम से महिलाओं से जुड़ उन्हें बहिर्मुखी और आत्मविश्वास से लबरेज करने छोटा सा प्रयास है। प्रश्नमाला में पूछे गये प्रश्नों के सहीं उत्तर देने पर महिलाओ को उनके दैनिक उपयोग में आने वाले वस्तुओं जैसे थाली, प्लेट, कप, गिलास, गंजी, कटोरी इत्यादि विजेता पुरुस्कार के तौर पर दिया जाएगा।


