बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 27 अक्टूबर। दुकान में चोरी करने वाले एक नाबालिग समेत तीन आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार जैन स्टोर्स दुकान में 20 अक्टूबर-रात्रि में नगद रकम 4,75,000 रूपये व 3 नग मोबाईल को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना साजा में धारा 305 (क), 331 (4) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में पतासाजी के दौरान थाना साजा तथा सायबर सेल टीम द्वारा आरोपी की पतासाजी कर आरोपी संजय ठाकुर खैरी थाना साजा, गणेश नवरंगे बनरांका थाना खम्हरिया जिला बेमेतरा एवं एक नाबालिग को उक्त चोरी की घटना के संबंध में पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया।
आरोपियों एवं नाबालिग से चोरी की रकम एवं घटना में प्रयुक्त 3 नग लोहे के औजार व मोटर सायकल को जब्त किया गया है।
सभी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया एवं एक नाबालिग को न्याय किशोर बोर्ड न्यायालय में पेश किया गया। उक्त प्रकरण में फरार अन्य आरोपियों की तलाश जारी हैं।


