बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 25 अक्टूबर। लक्ष्मण प्रसाद वैद्य शासकीय कन्या महाविद्यालय में संयुक्त राष्ट्र स्थापना दिवस राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा मनाया गया। अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. विनिता गौतम ने की।
इस अवसर पर विद्यार्थियों को शांति, सुरक्षा और सहयोग की शपथ दिलाई गई, और उन्होंने एक-दूसरे की कलाई में सफेद रिबन बांधकर शांति स्थापना के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई। कार्यक्रम में राजनीति विज्ञान के अति.व्यायाता दीनानाथ सारथी ने संयुक्त राष्ट्र के इतिहास पर बात की। उन्होंने बताया कि इसकी स्थापना 1945 में युद्धों को रोकने और शांति बनाए रखने के लिए की गई थी। डॉ. विमलेश कुमार ने संगठनों की महत्ता पर प्रकाश डाला, यह बताते हुए कि ये संगठन विश्वभर में शांति और सहयोग को बढ़ावा देते हैं। प्राचार्य डॉ. विनिता गौतम ने कहा कि शांति और स्थिरता के लिए एकजुटता और आपसी सहयोग आवश्यक हैं। महाविद्यालय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।