बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 25 अक्टूबर। जिले के थाना साजा टाउन में प्रार्थी जितेन्द्र जैन वार्ड नंबर 14 साजा थाना साजा की हार्डवेयर दुकान में अज्ञात चोर द्वारा दुकान में रखे नगदी रकम करीबन 4,75,000 रूपये व 3 मोबाईल चोरी की रिपोर्ट पर थाना साजा में अज्ञात चोरों के विरूद्ध अपराध सदर धारा 305 (क), 331 (4) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को मिलने पर मामले की गंभीरता को मद्देनजर रखते हुए तत्काल एसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू ने उप पुलिस अधीक्षक कौशिल्या साहू एवं थाना साजा प्रभारी निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा, थाना परपोड़ी प्रभारी उप निरीक्षक डिग्री लाल सोना एवं अन्य स्टाफ के साथ साजा हार्डवेयर दुकान पहुंचकर घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण कर अज्ञात चोरों की पता तलाश के लिए त्वरित विशेष टीम गठित कर पतासाजी में लगाया गया।
थाना साजा में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक बनवाली राम सोनकर की ड्यूटी 20-21 अक्टूबर को रात्रि चेक गश्त की लगाई गई थी। ड्यूटी के दौरान प्रार्थी जितेन्द्र जैन वार्ड नंबर 14 साजा थाना साजा के हार्डवेयर दुकान में किसी अज्ञात चोरों ने दुकान में रखे नगदी रकम करीबन 4,75,000 रूपये व 03 नग मोबाईल की चोरी की घटना को अंजाम दिया। सउनि सोनकर रात्रि चेक गश्त अधिकारी को कर्तव्य के प्रति गंभीर लापरवाही एवं उदासीनता मानते हुए एसपी रामकृष्ण साहू ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।