बेमेतरा

डीडी कॉलोनी में सहयोग ने रोपे पौधे, स्टूडेंट्स का किया सम्मान
22-Oct-2024 2:49 PM
डीडी कॉलोनी में सहयोग ने रोपे पौधे, स्टूडेंट्स का किया सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 22 अक्टूबर।
समाजसेवी संस्था सहयोग के सदस्यों द्वारा जल जंगल जमीन के संरक्षण और स्वच्छता अभियान के लिए 8 दिन के परिश्रम के बाद स्थानीय दीनदयाल कालोनी में गार्डन के लिए आरक्षित भूखंड पर 50 पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम के दौरान बोर्ड परीक्षा में नगर में टॉप करने वाले विद्यार्थियों व रास्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों का समान किया गया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, विभिन्न समाज के लोग व पत्रकार उपस्थित रहे। संस्था द्वारा अब तक 8500 से अधिक पौधारोपण कर उसे संरक्षित किया जा चुका है।

समाजसेवी संस्था सहयोग द्वारा स्थानीय दिनदयाल उपाघ्याय कालोनी में कूड़े दान की तरह उपयोग किये जा रहे गार्डन को कचरा मुक्त कराने के बाद रविवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया। अतिथि दिनेश दुबे अध्यक्ष सिटी प्रेस क्लब, श्रमजीवी पत्रकार संघ के सुजीत शर्मा, सीएमओ कोमल सिंह ठाकुर, कालोनी के पदाधिकारी सुनील राजपूत, दानदाता परिवार से शांति देवी भूतडा व संस्था के अध्यक्ष डॉ. सुभास चौबे मंचस्थ रहे। बोर्ड परीक्षा में नगर में टॉप करने वाले विदयार्थियों को समानित किया गया। जिसमें श्रेजल कुमार ध्रुवे 10वी में नगर में प्रथम और राज्य की प्रवीण्य सूची में अंडर 10 कक्षा 12वी में कुमारी सानिया सिंह जीव विज्ञान में सोनवानी, आलोक अशोक साहू गणित, प्रिया साहू, वाणिज्य में कुमारी टीनू श्रीवास, कला के अनन्या ठाकुर, कृषि और जागेश्वरी पिता राजू ठाकुर को राष्ट्रीय खेल गतका प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता को समानित किया गया।

निकाला गया चार डंपर कचरा और मलमा 
सदस्यों ने बताया कि कालोनी में चारों तरफ घेराबांदी किया गया था पर बीते कई साल से इसका उपयोग कचरा फेंकने के लिए करते आ रहे थे जिसे देखते हुए सहयोग द्वारा अथक प्रयास कर करीब चार डंफर कचरा व मलमा निकाला गया। फिर चिन्हित कर अलग-अलग प्रजाति के 50 पौधा लगाया गया। पौधारोपण व सुरक्षा नगर के समाजसेवी भूतड़ा परिवार के सौजन्य से किया गया है।


अन्य पोस्ट