बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 22 अक्टूबर। श्रीराम मंदिर के मजगांव स्थित जमीन की रजिस्ट्री शून्य एवं क्रेता-विक्रेता पर कार्रवाई की मांग को लेकर आज आठवें दिन पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा के नेतृत्व में पदयात्रा निकाली गई। जो राम मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर मंजगांव स्थित राम मंदिर में समाप्त हुई।
श्रीराम मंदिर के मजगांव स्थित जमीन की रजिस्ट्री शून्य एवं क्रेता-विक्रेता पर कार्रवाई की मांग को लेकर आज आठवें दिन पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा के नेतृत्व में पदयात्रा निकाली गई। जो राम मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर मंजगांव स्थित राम मंदिर में समाप्त हुई। कवर्धा दौरे में जाने से पहले छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने बेमेतरा में रुककर पदयात्रा रवाना किया।
इस पदयात्रा में मुख्य रूप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लुकेश वर्मा शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुमन गोस्वामी जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री ललित विश्वकर्मा नगर पालिका अध्यक्ष शकुंतला मंगत साहू शहर महिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रीता पांडे साथ ही पार्षद रश्मि फणेन्द्र मिश्रा पार्षद रेहाना वाहिद रवानी पार्षद राम ठाकुर पार्षद जया साहू पार्षद रानी डेनिम सेन पार्षद राजू साहू पार्षद मनोज शर्मा पूर्व पार्षद नारायण छाबड़ा, प्रशांत तिवारी बंसी साहू प्रांजल तिवारी सीताराम यादव लक्ष्मी प्रसाद डेहरे रामप्रसाद साहू दुर्गा प्रसाद साहू भुवन साहू मजगांव सहित कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
भगवान राम के हितैषी बनकर छल कर रहे
पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने कांग्रेसजनों तथा आम जनता को संबोधित करते हुए कहा कि यह धर्म युद्ध की लड़ाई है, जहां लोग भगवान राम के हितैषी बनकर भगवान राम की ही जमीन को बेच रहे हैं। आम जनता को यह अच्छी तरह से समझना होगा कि यह लोग साधु के भेष में शैतान है जो भगवान राम की जमीन को भी नहीं छोड़ रहे हैं। कांग्रेस के द्वारा भगवान राम की जमीन जब तक वापस नहीं की जाती तब तक आंदोलन को जारी रखा जाएगा। उन्होंने प्रशासन को तुरंत रजिस्ट्री शून्य करने का बात कहीं।