बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 19 अक्टूबर। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्योति सिंह ने पुलिस चौकी मारो का वार्षिक निरीक्षण किया। एएसपी द्वारा निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारी, कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान निर्धारित साफ -सुथरी वर्दी धारण करने एवं मनोबल बढाये जाने के साथ कानून व सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखते हुए बेहतर पुलिसिंग के बारे में निर्देश दिया गया।
थाना व चौकी की जब्ती माल, मालखाना, जब्ती रजिस्टर, जरायम, शिकायत, ड्यूटी रजिस्टर, मूर्त रजिस्टर, अन्य रजिस्टर व तख्ती चेक किये। साफ -सफाई के लिए विशेष ध्यान रखने तथा लंबित अपराधो, मर्ग, गुम, शिकायत और लंबित वारंटो की निकाल करने एवं असामाजिक तत्वों के विरूद्ध अधिक से अधिक प्रतिबंधात्मक एवं बाउंड ओवर की कार्रवाई करने, थाना,चौकी में रिपोर्ट करने आये आगंतुक, रिपोर्टकर्ता से संयमित व्यवहार करने एवं उनकी रिपोर्ट को गंभीरतापूर्वक लेते हुये तत्काल उचित कार्रवाई करने तथा स्कूल, कालेजो, हॉट,बाजारों, ग्रामों में सामुदायिक पुलिसिंग के लिए हमर पुलिस हमर बजार एवं हमर पुलिस हमर गांव अभियान के माध्यम से साइबर फ्राड, फर्जी काल, ठगी, नशा मुक्ति के खिलाफ, यातायात नियमों व अन्य अपराधों के संबंध में जागरूकता अभियान चलाने निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान पुलिस चौकी मारो प्रभारी सहायक उप निरीक्षक कृष्ण कुमार क्षत्री, प्रधान आरक्षक दुर्गेश तिवारी, आरक्षक योगेन्द्र सोनी, साधराय कौशल व आरक्षक राजेश नाथ योगी एवं पुलिस चौकी मारो के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।