बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 17 अक्टूबर। कंडरका चौकी क्षेत्र के ग्राम आनंद गांव में मालवाहक की ठोकर से गंभीर रूप से घायल अधेड़ की मौत हो गई। मृतक के परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया। बताया गया कि ग्राम आनंदगांव निवासी कीर्तन पाल व कुमारनाथ पाल अपने दो पहिया वाहन से 14 अक्टूबर को ग्राम परसदा जाने के लिए निकले थे कि भिंभौरी मार्ग ग्राम सिलघट मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रहे माल वाहक ने उन्हें टक्कर मारी दी, जिससे दोपहिया में सवार दो लोगों को गंभीर चोट आई। उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए शासकीय अस्पताल बेरला में भर्ती कराया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर ले जा रहे थे कि कीर्तन पाल की मौके पर ही मौत हो गई, जिसे वापस बेरला अस्पताल लाया गया, जहां पर मृतक के शव का पीएम किया गया। पुलिस ने प्रार्थी भूपेन्द्र पाल की रिपोर्ट पर मालवाहक के चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया।