बेमेतरा

गाड़ी पर हमला, 5 आरोपियों ने किया सरेंडर
17-Oct-2024 2:35 PM
गाड़ी पर हमला, 5 आरोपियों ने किया सरेंडर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 17 अक्टूबर।
जय स्तम्भ चौक में गाड़ी पर ईंट पत्थर से मारने वाले पर भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में विवेचना आरोपियों एवं संदिग्ध व्यक्तियों की पता तलाश के दौरान विगत दिनों में 19 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। 

प्रकरण में फरार अन्य आरोपियों की पतासाजी के दौरान 14 अक्टूबर को आरोपी राजेन्द्र पटेल, राहुल यादव ऊर्फ रवि एवं 15 अक्टूबर को आरोपी अजय कुमार वर्मा, कंचन दास मानिकपुरी, शिवेन्द्र वर्मा ने न्यायालय में अत्मसमर्पण किया। जिसे न्यायालय से अनुमति लेकर प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया। प्रकरण में फरार अन्य आरोपियों की पतासाजी जारी हैं।
उक्त कार्रवाई में थाना सिटी कोतवाली स्टाफ शामिल रहे।
 


अन्य पोस्ट