बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 17 अक्टूबर। नयापारा में चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी ने प्रार्थी के घर से 1 लाख की चोरी की थी, जिस पर बेमेतरा थाने में मामला दर्ज कराया गया था। प्रकरण दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है।
पुलिस के अनुसार 11 अक्टूबर को थाना पहुंचकर प्रार्थिया इंदू यादव वार्ड 15 नयापारा निवासी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि किसी अज्ञात चोर ने 28 सितंबर की शाम से दिनांक 6 अक्टूबर की सुबह 10 बजे के मध्य उनके घर का ताला तोडक़र कमरे के अंदर प्रवेश किया और आलमारी में रखी नकदी 1 लाख की चोरी कर ली। रिपोर्ट पर अपराध सदर धारा 331 (1), 305, भारतीय न्याय सहिता (बीएनएस) पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान आरोपी सुखलाल वर्मा उर्फ छोटू से पूछताछ करने पर पता चला कि चोरी की रकम से उसने मोबाइल कीमत 18,499 रुपए, होम थिएटर 5000 रुपए, 2 शर्ट व 2 जींस पैंट कुल 1200 रुपए, एक जोड़ी जूता 500 रुपए, पुरानी एक्टीवा कीमत 43,500 रुपए में खरीदना, 5000 रुपए में रिपेयरिंग कराना व 15 हजार छिपाकर रखे। शेष रकम को हॉटल व ढाबा में खाना एवं शराब पीने में खर्च करना बताया।
प्रकरण में आरोपी सुखलाल वर्मा के पेश करने पर मोबाइल, पुराना वाहन, होम थिएटर, नकदी 15 हजार, दो जींस पैंट, एक शर्ट, एक टी शर्ट व जूता जब्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया।