बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 17 अक्टूबर। जिले के सबसे बड़े शिक्षा संस्थान जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बेमेतरा में प्राचार्य जे के धृतलहरे ने शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मटका में पदस्थ नवाचारी शिक्षिका मंजू साहू को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। विगत दिनों शिक्षिका द्वारा दो चरणों में बेमेतरा जिले के चारों विकासखंड बेमेतरा, बेरला, नवागढ़ साजा के विज्ञान शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। विगत कई वर्षों से शिक्षिका द्वारा विज्ञान विषय में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
नवाचारी शिक्षिका ने डाइट बेमेतरा से ही तीन बार क्रियात्मक अनुसंधान किया है। और अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। उन्होंने रसायन शास्त्र होमवर्क एवं भौतिक शास्त्र पर क्रियात्मक अनुसंधान किया एवं अपने स्कूल में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को शिक्षण कराती आ रही है। डाइट प्राचार्य जे के धृतलहरे ने शिक्षिका के विभिन्न कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि लर्निंग आउटकम्स विद्यार्थियों में प्राप्त करने के लिए हमें हाइपोथेसिस अपना कर विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से प्राप्त करना होता है।
उन्होंने कहा कि शिक्षिका एससीएफ पर्यावरण में काम कर चुकी है एवं विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित है। साहित्य लेखन के क्षेत्र में भी इनका विशेष योगदान है। कोरोना काल की विषम परिस्थितियों में शिक्षिका ने अपने स्वयं के व्यय से विभिन्न टीएलएम निर्माणकर बच्चों को शिक्षण देती है। पढ़ाई तुहर दुआर सीजी पोर्टल में हमारे नायक में चयनित हुई। पढ़ई तुहंर दुआर 2.0 से भी सम्मानित हो चुकी है। जिला स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ में प्रथम स्थान प्राप्त है। एवं विगत वर्ष 2023 में राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक राज्य स्तरीय विज्ञान मेला प्रदर्शनी में शिक्षिका के टीएलएम का चयन राज्य स्तर प्रदर्शनी के लिए हुआ था। ग्राम मटका के ग्रामीणों द्वारा भी सम्मानित हो चुकी है।