बेमेतरा

सियार का दर्शन कर बैरंग लौटा वन विभाग
17-Oct-2024 2:23 PM
सियार का दर्शन कर बैरंग  लौटा वन विभाग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 17 अक्टूबर।
जिले के सीमांत ग्राम घोघरा में चार को चोटिल करने वाले सियार की तलाश में बुधवार को वन विभाग की टीम गांव पहुंची। जनपद सदस्य महेश कुमार टंडन ने वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी को ग्रामीणों से मिलवाया। इसके बाद घटना स्थल गए जहां पर सियार मौजूद मिला। वन विभाग की टीम अपने वाहन से उतरने की हिम्मत नहीं जुटा पाई। मोबाइल में फोटो लेकर सियार का दर्शन कर यह कहकर चले गए की पकडऩे का जुगाड़ लेकर आएंगे।

जनपद सदस्य महेश ने बताया कि बेमेतरा जिले के घोघरा एवं मुंगेली जिले के केसली को सियार टारगेट कर चल रहा है। लोगों से अधिक सियार का हौसला है। वन विभाग को लगा कि पंचनामा कर मौका देख आएंगे। दूसरी ओर सियार ही वन विभाग को अपनी उपस्थिति दिखा दिया। गांव में लोग दहशत में हैं। छोटे बच्चों को लेकर चिंता अधिक है। तहसीलदार विनोद बंजारे ने कहा कि ग्रामीण सुबह-शाम निकलते समय सावधानी बरते अकेले न निकले, आसपास के गांव वालों को सूचना देते हुए घर के नजदीक लाइट जलाकर रखे।


अन्य पोस्ट