बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 16 अक्टूबर। ग्राम घोघरा में सियार का आतंक जारी है। सियार ने अधेड़ सहित चार पर हमला कर घायल कर दिया।
सोमवार को सुबह लक्ष्मीनारायण साहू, गौठान के पास तिहारी साहू पर हमला किया। बकरी चराने गए तारण साहू को काटा फिर खेत में बने झोपड़ी में आराम कर रहे जगदीश साहू पर टूट पड़ा। पानी के लिए रखे गुंडी से जगदीश ने सियार को मारने का प्रयास कर जान बचाकर अपने आपको कमरे में कैद किया। गंभीर रूप से घायल जगदीश को परिजन मुंगेली अस्पताल ले गए जिसके बाद बेहतर उपचार के लिए बिलासपुर ले गई है।
जनपद सदस्य महेश टंडन ने बताया कि तीन लोगो का गांव में उपचार किया गया है। जगदीश का इलाज बिलासपुर में जारी है। सियार घोघरा के बाद पड़ोसी जिला मुंगेली के ग्राम केसली में विचरण कर रहा है। बरसाती झाडिय़ों के कारण लोगो को सियार नजर नहीं आ रहा है। चार के चोटिल होने के बाद गांव में दहशत है।
मुनादी कराने का आदेश
तहसीलदर विनोद बंजारे ने बताया कि घोघरा में सियार के काटने की सूचना के बाद पटवारी द्वारा कोटवार को गांव में मुनादी कराने को कहा गया है। अंधेरे में जाने से एवं खाली हाथ न निकले यह सलाह देने को कहा गया है व वन विभाग को सूचना दी जा रही है।


