बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 14 अक्टूबर। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर जिला अस्पताल व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देवकर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इसमें उपस्थित लोगों को मानसिक स्वास्थ का ध्यान रखना कितना जरूरी है इस बारे में जागरूकता बढ़ाने साथ ही लोगों को जानकार बनाने व प्रोत्साहित करने के लिए कुछ उपाय बताए। जिसमें कुछ समय स्वयं के लिए निकाले, अपने पसंदीदा गतिविधियों में शामिल हो, परिवार के साथ समय बिताये, नियमित योग अभ्यास कर, हेल्दी भोजन करे व अच्छी नींद लेने के लिए कहा गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से मानसिक रूप से बीमार व्यक्तियों के साथ समान व्यवहार की आवश्यकता के बारे में समझाया गया और उनके अधिकारों की जानकारी, नि:शुल्क विधिक सहायाता/सलाह, नि:शुल्क इलाज की सुविधा उपलब्धता के बारे में जानकारी प्रदान किया गया। उक्त शिविर में जिला अस्पताल से डॉ नरेन्द्र कुमार वर्मा (साइकोलॉजिस्ट), डॉ प्रीति जंघेल एवं पैरालीगल वालेंटियर्स सोनिया सिंह राजपूत, टुवेन्द्र वर्मा, चेतन सिंह, पंकज घृतलहरे, धरमू बारले, संजीव शर्मा, देवन्द्र यादव, तरूण कुमार आनंद, स्वाति कुंजाम, नागेश सिन्हा उपस्थित रहे।