बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 14 अक्टूबर। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सल्धा में विगत दिवस दो मोटर साइकिल के आपस में टकराने से एक युवक की मौत हो गई। बाइक में सवार अन्य युवक को भी चोट पहुंची है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर ठोकर मारने वाले वाहन चालक पर मामला दर्ज किया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम संडी से आ रहे बाइक सवार ईश्वरी साहू व पुरूषोत्तम साहू को ग्राम सल्धा में नाला के पास सल्धा की ओर से आ रहे बाइक चालक ने ठोकर मार दी, जिससे पुरूषोत्तम साहू के सिर, आंख के पास, हाथ पैर, सीने में गंभीर चोंट आई। वहीं साथ बैठे ईश्वरी साहू के पैर में चोट आई। दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवरबीजा में भर्ती कराया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिला अस्पताल में डॉक्टर ने जांच करने के बाद पुरूषोत्तम साहू ग्राम परपोडा निवासी की मौत होने की पुष्टि की। रविवार को पीएम कराने के बाद परिवार वालों को सौपा गया। पुलिस नेे प्रार्थी भुवन साहू ग्राम परपोड़ी निवासी की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लिया।


