बेमेतरा
सीएम के इंतजार में पौधे सूखे, लोकार्पण बोर्ड भी खाली
14-Oct-2024 2:20 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 14 अक्टूबर। राज्य का एकमात्र गौ अभ्यारण जिले के ग्राम झालम में रिकार्ड में है। दो माह पूर्व मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी में गौ अभ्यारण को रंग रोगन किया गया। दरवाजे के ठीक सामने हेलीपेड बनाया गया। अतिथियों के हाथों रोपित करने पौधे लाए गए। जब सुख कर सत्यता बता रहे हैं। सभी नव निर्मित कमरों में उनकी उपयोगिता लिखी गई। लोकार्पण के लिए भी एक बोर्ड बनाया गया जो खाली है। वर्तमान में लगभग डेढ़ सौ पशु है पर डेढ़ ग्राम दूध नहीं होता। इस अभ्यारण में जितनी राशि खर्च की गई है उसकी उपयोगिता कब शुरू होगी सरकार जाने फिलहाल स्थिति रंग रोगन तक ही सीमित है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


