बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 11 अक्टूबर। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत विगत दिवस जिला कार्यालय, महिला एवं बाल विकास विभाग में महिलाओं में मासिक धर्म के प्रति जागरूकता एवं सेनेटरी तथा स्वच्छता संबंधी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी चंद्रवेश सिंह सिसोदिया के मार्गदर्शन में जिला महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी सीपी शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं को अधिक अवसर प्रदान करना एवं उनके स्वच्छता पर प्रकाश डालना है। असमानताओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने रोज हो रहे आयोजन शिक्षा, पोषण, कानूनी अधिकार, चिकित्सा देखभाल, भेदभाव, हिंसा और बाल विवाह से सुरक्षा में आने वाली असमानताओं के प्रति बालिकाओं में जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रतिदिन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। ऑनलाइन पोषण ट्रेकर एप में बच्चों की शारीरिक जानकारी, वजन, ऊंचाई एवं पोषण संबंधी जानकारी अपलोड करने व पोषण ट्रेकर में फोटो कैप्चरिंग गतिविधियों में आ रहे कठिनाई को दूर किए जाने के संबंध में जानकारी दी गई।