बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 10 अक्टूबर। सपाद लक्षेश्वर धाम सलधा में दंडी स्वामी ज्योतिर्मयानंद सरस्वती के प्रथम चातुर्मास के पुण्य अवसर पर अनेक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें स्वामीजी द्वारा नवरात्रि के पावन पर्व पर श्रीमद् देवी भागवत किया जा रहा है। साथ ही 108 दुर्गा सप्तशती का पाठ आश्रम के विप्रो के द्वारा किया जा रहा है। एवं प्रतिदिन ग्रामों व शहरों से आए टोलियों के द्वारा माता सेवा तथा भजन कीर्तन का कार्यक्रम निरंतर चल रहा हैं। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले को स्वामीजी द्वारा सम्मानित भी किया जा रहा है।
इसी कड़ी में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली और शासकीय प्राथमिक शाला गुनरबोड़ में कार्यरत अत्यंत सक्रिय और नवाचारी शिक्षिका विधि शर्मा को दंडी स्वामी ज्योतिर्मयानंद जी सरस्वती द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। यहां यह उल्लेखनीय है कि विधि शर्मा बहुत से प्रशिक्षण की जिला स्तर की और राज्य स्तर की मास्टर ट्रेनर्स है। इसी कड़ी में विधि शर्मा को इस वर्ष जिला कलेक्टर रणबीर शर्मा एवं जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा डॉ.कमल कपूर बंजारे की उपस्थिति में शिक्षादूत सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है।


