बेमेतरा

उल्लास कार्यक्रम का लाभ हर विद्यार्थी को मिले
09-Oct-2024 6:35 PM
उल्लास कार्यक्रम का लाभ हर विद्यार्थी को मिले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 9 अक्टूबर। कलेक्टर रणबीर शर्मा ने कलेक्ट्रेट के दिशा सभाकक्ष में उल्लास कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा की। शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से रूपरेखा प्रस्तुत की गई। कलेक्टर शर्मा ने कहा कि नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के नाम से प्रायोजित उल्लास का आदर्श वाक्य जन-जन साक्षर है। इसमें प्रौढ़ शिक्षा के सभी पक्ष शामिल हैं। इस योजना का उद्देश्य बुनियादी साक्षरता, संया ज्ञान, महत्वपूर्ण जीवन कौशल, व्यावसायिक कौशल, बुनियादी शिक्षा और सतत शिक्षा का विकास है।

कलेक्टर ने बताया कि योजना के माध्यम से स्कूलों में अधोसंरचना सुधार, शिक्षकों की ट्रेनिंग और विद्यार्थियों के लिए सहायक सामग्री की उपलब्धता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम के क्रियान्वयन में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए और यह भी सुनिश्चित किया जाए कि हर विद्यार्थी को इसका लाभ मिल सके।


अन्य पोस्ट