बेमेतरा

मंदिरों में दर्शनार्थियों की सुविधाओं और सुरक्षा को सुनिश्चित दिए निर्देश
09-Oct-2024 2:45 PM
मंदिरों में दर्शनार्थियों की सुविधाओं और सुरक्षा को सुनिश्चित दिए निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 9 अक्टूबर।
कलेक्टर रणबीर शर्मा व पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने नवरात्रि पर्व पर शहर एवं ग्रामों का भ्रमण कर कानून व्यवस्था का जायजा लिया। माता भद्रकाली मंदिर, सिद्ध शक्ति माता कालिका वं भैरव बाबा मंदिर पहुंचे कलेक्टर ने दर्शनार्थियों से यात्रा के दौरान उन्हें मिलने वाली सुविधाओं और सुरक्षा उपायों के बारे में जानकारी ली।

उन्होंने सुनिश्चित किया कि भक्तों की सुविधाओं और सुरक्षा के लिए मंदिर प्रशासन द्वारा प्रभावी प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है। अधिकारियों ने यह भी सुनिश्चित किया कि आपातकालीन प्रतिक्रिया तंत्र सक्रिय और प्रभावी रूप से कार्यरत है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से समय रहते निपटा जा सके।

इसके बाद वे संडी स्थित सिद्धमाता मंदिर पहुंचे। दर्शनार्थियों से मिलकर उनका हालचाल लिया। मंदिर समिति के लोंगों से व्यवस्था पर चर्चा की गई और शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने सभी पहलुओं पर ध्यान रखने कहा। आगामी त्यौहारों या भीड़भाड़ वाले दिनों के लिए बेहतर प्रबंधन और सुरक्षा उपायों को सुनिश्चित करने पर जोर दिया। अधिकारियों ने स्थानीय प्रशासन और पुलिस द्वारा पूर्ण सहयोग का आश्वासन भी दिया ताकि शांति और सुरक्षा का पालन किया जा सके। उन्होंने विशेष रूप से सप्तमी, अष्टमी पर श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर प्रबंधन के लिए निर्देशित किया।

पुलिस अधिकारियों को श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन के लिए इंतजाम के निर्देश दिए। एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार, थाना प्रभारी को नवरात्रि के दौरान सभी प्रमुख स्थानों का समय-समय पर भ्रमण कर व्यवस्था बनाए रखने निर्देशित किया गया। स्वास्थ्य की टीम तैनात करने निर्देश दिए गए। इस दौरान एएसपी ज्योति सिंह, संयुक्त कलेक्टर भारद्वाज, बेमेतरा एसडीएम घनश्याम तंवर, बेरला एसडीएम पिंकी मनहर, सिद्धमाता मंदिर समिति के अध्यक्ष रामकुमार साहू, सरपंच सेवाराम साहू आदि उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट