बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 8 अक्टूबर। उप मुख्यमंत्री व प्रभारी मंत्री अरुण साव ने सोमवार को जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने बारी-बारी से कार्यों की समीक्षा और शासन की हितग्राही मूलक व जनहितकारी योजनाओं के लाभार्थियों की भी जानकारी ली। साव ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास सर्वोच्च प्राथमिकता की योजना है। पात्र हितग्राहियों को सभी योजनाओं का लाभ मिले, कोई वंचित ना रहे। उन्होंने अमृत सरोवर का जिक्र करते हुए कहा कि यह सरकारी योजना नहीं बल्कि जल संचय को लेकर जागरूकता लाने लोगों को तालाब से जोडऩा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यह चुनौती है। चुनौती से मुकबला जनभागीदारी के बिना नहीं कर सकते इसलिए लोगों का जागरूक करना जरूरी है।
उप मुख्यमंत्री साव ने नगर पालिका अधिकारियों को शहरों, नगर पंचायतों के विकास और जन सुविधाएं विकसित करने पर गंभीरता से काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी नगरीय निकाय में काम में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अधिकारी मुस्तैदी से अपने दायित्वों का निर्वहन कर शहरों का सुव्यवस्थित और सुनियोजित विकास सुनिश्चित करें। कर्मचारियों को समय पर भुगतान हो सुनिश्चित करें। डिप्टी सीएम साव ने जिले में अवैध मदिरा व मेडिसिन इत्यादि की बिक्री, परिवहन पर पुलिस अधीक्षक से सहयोग लेकर और योजना बनाकर रोकथाम करने पर जोर दिया। इसी के साथ खनिज उत्खनन और अवैध खनिज परिवहन पर भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
श्री साव ने कहा कि सरकार के पास राशि की कमी नहीं है। राजस्व संबंधी कार्य एवं छोटी-छोटी समस्याओं के लिए जानता को इधर-उधर भटकना ना पड़े। काम न रोका जाए। अच्छा काम करने वालों को प्रोत्साहन दिया जाएगा। नहीं करने वालों पर कार्रवाई करेंगे। जल जीवन मिशन को लेकर कहा कि यह योजना नहीं बल्कि मिशन है।
इस पर पूरे फोकस से काम करें। आंगनबाड़ी में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण भोजन मिले यह सुनिश्चित किया जाए।


