बेमेतरा

जिपं सदस्य प्रज्ञा ने कांग्रेसियों का भाजपा में कराया प्रवेश
06-Oct-2024 3:30 PM
जिपं सदस्य प्रज्ञा ने कांग्रेसियों का भाजपा में कराया प्रवेश

 बेमेतरा, 6 अक्टूबर।  ग्राम पंचायत नवलपुर ढारा के राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों ने सामूहिक रूप से कॉंग्रेस छोडक़र जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी और डॉ. सौरभ निर्वाणी के समक्ष भारतीय जनता पार्टी की डिजिटल सदस्यता ग्रहण करते हुए जिले के मंत्री दयाल दास बघेल के कार्य शैली से प्रभावित होने की बात कही। सुजीत यादव और उनके साथियों को डिजिटल सदस्यता के उपरांत जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी ने भगवा गमछा ओढ़ाकर भाजपा के रीति नीति के अनुरूप संगठन के निर्देशों का पालन करते हुए समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्तियों के लिए कल्याण कारी नीतियों को पहुंचाने की शपथ भी दिलाई।  इस दौरान अखिल भारतीय छत्तीसगढ़ी महासभा के संयोजक डॉ. सौरभ निर्वाणी के साथ कृषि समिति के सभपति लाला भारती, भाजपा नेता बल्लू साहू, कैलाश टंडन, केशव आडिल भी उपस्थित रहे। कांग्रेस छोड़ भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वालों में मनीष वर्मा, तोरण वर्मा, सुजीत यादव, रोशन वर्मा, विकास ध्रुव, संतोष ध्रुव, अरुण ध्रुव, उमेश साहू, कमल साहू, इंदल चतुर्वेदी, नयन बंजारे प्रमुख है।


अन्य पोस्ट