बेमेतरा
वाहन को क्षति पहुंचाने वाले दो और पकड़ाए
03-Oct-2024 2:56 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 3 अक्टूबर। जयस्तंभ चौक के पास 16 सितंबर की रात चार पहिया वाहन में पत्थर बाजी कर अपने वाले दो और आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वाहन मालिक द्वारा बेमेतरा थाने में प्रकरण दर्ज कराया गया था। प्रकरण दर्ज होने के बाद पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही ही है। कार्रवाई में पुलिस ने विगत दिनों में 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है।
प्रकरण में फरार अन्य आरोपियों की पतासाजी के दौरान आरोपी डोमन निषाद व नंदकिशोर निषाद उर्फ नंदू को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड न्यायालय में पेश किया गया तथा प्रकरण में फरार अन्य आरोपियों की पतासाजी जारी हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे