बेमेतरा
नपं अध्यक्ष पर कार्रवाई की मांग, कलेक्टर को ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 29 सितंबर। थानखम्हरिया नगर पंचायत के पार्षद और भाजपा नेताओं ने नगर पंचायत द्वारा बनाए गए कॉम्प्लेक्स की दुकान को गुपचुप तरीके से नीलामी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कार्रवाई की मांग को लेकर बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा को ज्ञापन सौंपा।
दरअसल, पूरा मामला बेमेतरा जिला के थानखम्हरिया नगर पंचायत का है। जहां नगर पंचायत द्वारा बनाए गए दुकानों को अध्यक्ष और उसकी बॉडी द्वारा गुपचुप तरीके से अपने लोगों को कम दर पर देने की बात सामने आई है।
नगर पंचायत की 23 अगस्त 2023 के बाद से सामान्य सभा की बैठक नहीं हुई है, वहीं अध्यक्ष द्वारा गुपचुप तरीके से एजेंडा रजिस्टर में चढ़ा दिया जाता है और मनमानी की जाती है। मामले को लेकर पार्षदों ने मोर्चा खोल दिया है और कलेक्टर रणबीर शर्मा से शिकायत कर जांच और उचित कार्रवाई की मांग की है।
बेमेतरा कलेक्ट्रेट पहुंचे नगर पंचायत थानखम्हरिया के पार्षदों ने कहा कि थानखम्हरिया नगर पंचायत द्वारा पूर्व में श्यामाप्रसाद मुखर्जी के नाम पर दुकान का निर्माण किया गया जिसे पूर्व के नगर पंचायत अध्यक्ष एवं वर्तमान अध्यक्ष के द्वारा अपने-अपने चहेतों को बांट दिया गया है।
पार्षदों ने आरोप लगाते कहा कि दुकान को 45 से 49 हजार के बीच कम दर में बंदरबाट कर दिया गया है जबकि दुकान 8 लाख 10 लाख रुपए की है। आरोप है कि सार्वजनिक रूप से दुकान की नीलामी न कर गुपचुप तरीके से दुकानों के नीलामी की गई है। वहीं मामले में पार्षदों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौप कर जांच कर संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
कलेक्टर रणबीर शर्मा ने कहा कि मामले को समय सीमा में जांच करने लिए पीओ डूडा को लिखा गया है। शिकायत सही पाए जाने पर आवंटन निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी। शिकायत करने वालों में अंजना राजेश ठाकुर सहित अन्य पार्षद शामिल हैं।


