बेमेतरा

सीएचसी में मनाया विश्व रेबीज दिवस
29-Sep-2024 5:23 PM
सीएचसी में मनाया  विश्व रेबीज दिवस

बेमेतरा, 29 सितंबर। विश्व रैबीज दिवस नवागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मनाया गया। यहां पर उपचार के लिए आने वाले मरीज़ों, उनके साथ आये परिजन, मित्रों आदि के साथ संगोष्ठी कर रैबीज की रोकथाम बचाव के संबंध में बीईटीओ ध्रुवे ने विस्तार से जानकारी दी। 

लोगों को बताया गया कि किसी भी जानवर के काटने पर तत्काल अस्पताल पहुंचे एवं समय पर एन्टी रैबीज वैक्सीन की पूरी डोज ज़रूर लगवाना होता है।। रैबीज एक संक्रामक वायरल रोग है, जो कुत्ते, बिल्ली, बन्दर या अन्य जानवरों के काटने से हो सकता है। इस अवसर पर यूआर ध्रुव, सुनिल, वशुधा, सुपरवाइजर, स्वास्थ्य कर्मी, मरीज व परिजन उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट