बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 29 सितंबर। एपीसी भूपेन्द्र कुमार साहू तथा उमा जाटव के द्वारा जनसेवा के उद्देश्य से कंतेली संचालित वृद्धाश्रम में रहने वाले वृद्धों का हालचाल और स्वास्थ्य के संबंध में बातचीत कर उनका हाल चाल जाना गया। समस्त बुजुर्गों से उनकी दिनचर्या और रुचि, घर परिवार के संबंध में बातचीत की।
भूपेन्द्र कुमार साहू तथा उमा जाटव से मिलकर बुजुर्गों के चेहरे पर मुस्कान की किरण छा गई और खुशी खुशी अपना हालचाल उन्होंने बताया। कुछ वृद्धजनों ने अपना जीवन गाथा बहुत ही उत्साह से जो उन्होंने अपने जीवन में अनुभव किया, उसे बताया।
उन्होंने बताया कि हमने अपने घर परिवार व बाल बच्चों के लिए सब कुछ किया। लेकिन जीवन के अंतिम पड़ाव में इस आश्रम में रहने के लिए मजबूर हो गए हैं। जिसे नियति का लेख मानकर हमने स्वीकार कर लिया है। और अपनों का गम लेकर इस आश्रम में जीवन यापन कर रहे हैं। भूपेंद्र साहू और उमा जाटव के द्वारा सभी बुजुर्गो को उनकी दैनिक उपभोग की खाद्य पदार्थ सप्रेम भेंट किया गया। जिसे पाकर उन्होंने खुशी जाहिर की।