बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 29 सितंबर। नाबालिग से रेप के आरोप में 50 वर्षीय अधेड़ को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है, जहां से उसे जेल दाखिल कर दिया गया है। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो सहित अन्य धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। पुलिस के अनुसार 13 साल की नाबालिग बच्ची से रेप कर फरार 50 साल के आरोपी को पुलिस ने सूचना के आधार पर मौके पर पहुंचकर गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया गया है, जहां उसे जेल दाखिल किया गया है। पुलिस ने मामले की आगे जांच करने की बात कही है व अन्य पहलुओं पर जांच कर अग्रिम कार्रवाई करने की बात कही है।
घटना सामने आने के बाद सामाजिक लोगों ने घटना का निंदा करते हुए करते हुए आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग करते हुए सक्षम अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा है।