बेमेतरा
बैज न्याय नहीं प्रायश्चित यात्रा करें-प्रज्ञा निर्वाणी
27-Sep-2024 3:41 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 27 सितंबर। कांग्रेस की न्याय यात्रा के एक दिन पहले ही जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी ने यात्रा पर प्रश्न चिन्ह उठाते हुए कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को न्याय की जगह प्रायश्चित यात्रा निकालने की समझाइस दी है। प्रज्ञा निर्वाणी ने कहा बैज अभी भी टीआरपी के लिए लगे हैं जबकि पिछले पांच साल के सवाल जनता के मन जस के तस खड़े हैं।
टिकिट वितरण के दौरान इन्हीं के नेताओ का ऑडियो वायरल हुआ कि प्रभारियों के घरों में परिजनों के पास रकम छोड़ी गई,खैर यह तो कांग्रेस में परम्परा बनती जा रही है इसमें कोई नई बात नहीं, नकली होलोग्राम लगाकर शराब घोटाला करने वालो पर बैज को बोलना चाहिए। उनका न्याय कब करेंगे, कोयला घोटाला में कमीशन लेने वाले बेहद करीबियों का न्याय कब करेंगे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


