बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 24 सितंबर। किसान जवान महासंघ की बैठक में किसानों ने बिजली समस्या को लेकर नाराजगी जाहिर की। दरअसल विधानसभा के ग्राम टेमरी में ढाई करोड़ की लागत से लिट इरिगेशन की शुरुआत की गई है। सूचना बोर्ड के अनुसार खरीफ 686 हेक्टेयर व रबी के 488 हेक्टेयर रकबे को लाभ मिलना है पर वर्तमान स्थिति में आधे को भी लाभ नहीं मिल रहा है। लिट एरिगेशन का भरपूर लाभ नहीं मिलने पर नाराज हुए।
अध्यक्ष मुरारी मिश्रा ने बताया कि किसानों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर बैठक की, जिसमें यह सहमति बनी कि यदि किसानों की मांग नहीं मानी गई तो आंदोलन किया जाएगा। लो वोल्टेज, अटल ज्योति से सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली नहीं मिलना, लिट इरिगेशन की क्षमता बढ़ाने, नांदघाट तहसील के बांधों को आपस में जोडक़र जल संग्रहण क्षमता बढ़ाने, घुरसेना के आसपास खाद गोदाम का निर्माण, पटवारी, तहसील कार्यालय में व्याप्त अनियमितता पर भी चर्चा की गई। किसान इस बात से अधिक नाराज हैं कि उन्हें नदी किनारे रहकर भी वह लाभ नहीं मिल पा रहा है, जिसकी अपेक्षा है। बिजली समस्या का कोई ठोस निदान नहीं हो पा रहा है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष बलराम साहू, ईश्वर साहू, पिंटू साहू, गोकुल साहू, सालीग्राम साहू आदि मौजूद रहे।