बेमेतरा

ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत
24-Sep-2024 3:34 PM
ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 24 सितंबर।
ग्राम बासा में ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक राहुल जागड़े नंदनी दुर्ग का निवासी था, जो एक कंपनी में कार्यरत था। पुलिस ने मृतक के परिजन की रिपोर्ट पर ठोकर मारने वाले ट्रैक्टर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को ग्राम बासा में चौधरी फार्म हाउस के पास ट्रैक्टर व मोटर साइकिल में टक्कर हो गई, जिससे बाइक में सवार युवक राहुल जांगडे करहीडीह नंदनी दुर्ग निवासी के दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने पर बेरला के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टरों ने युवक की मौत होने की पुष्टि की। पुलिस ने मृतक के शव का पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। प्रार्थी नागेश्वर दास की रिपोर्ट पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ 281, 125 (क), 106 (1) के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरु कर दी है।
 


अन्य पोस्ट