बेमेतरा

राष्ट्रीय पोषण माह सह वजन त्यौहार मना
23-Sep-2024 4:19 PM
राष्ट्रीय पोषण माह सह वजन त्यौहार मना

बेमेतरा, 23 सितंबर। शहर वार्ड मोहभट्टा बेमेतरा परियोजना बेमेतरा सेंटर बेमेतरा ग्रामीण में केंद्रीय पोषण माह व वजन त्यौहार का आयोजन किया गया। जिसमें 0-6 वर्ष के बच्चों का वजन ऊंचाई लंबाई ली गई। हितग्राही को बच्चों के कुपोषण स्तर की जानकारी दी गई। गर्भवती धात्री 3-6 वह अन्य सभी हितग्राही को खान-पान जानकारी दी जिसमें सभी को घर-घर मूंगा हर घर मूंगा पौधे के फायदे बताएं। मूंगा पौधे लगाने व उसका उपयोग रोटी, पराठा, दाल ,सब्जी के रूप करने को कहा। मूंगा भाजी में विटामिन आयरन कैल्शियम पोटेशियम मैग्नीशियम फास्फोरस आदि खनिज तत्व पाए जाते हैं। इस कार्यक्रम में पार्षद धरम वर्मा, नगर पालिका के ताराचंद मानदेय, संतोष वर्मा, पर्यवेक्षक भावना सिंह, कार्यकर्ता मीना ठाकुर, पूर्णिमा वर्मा, क्रेस कार्यकर्ता कामिनी वर्मा, सहायिका हेमलता कश्यप, योग्यता देवांगन, गर्भवती महिला ज्योति वर्मा, अंबिका यादव व शिशुवत्ती यामिनी वर्मा अन्य हितग्राही उपस्थित हुए।


अन्य पोस्ट