बेमेतरा

फोर्टिफाइड चावल के फायदे बताए
23-Sep-2024 3:44 PM
फोर्टिफाइड चावल के फायदे बताए

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 23 सितंबर। विशेष पोषण अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें जिला के जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग चन्द्रबेश सिंह सिसोदिया ने ऑगनबाड़ी केन्द्रों एवं हितग्राहियों के घरों में हर घर मुनगा, घर-घर मुनगा’ अभियान के तहत सुपोषण वृक्ष मुनगा (सहजन) के बीज, डालिया और पौधे वितरित किये तथा रोपण किया गया।

बेमेतरा के समस्त परियोजनाओं के अंतर्गत ऑगनबाड़ी कार्यकर्ता, कुपोषित बच्चों, एनीमिक, गर्भवती महिला तथा महतारी वंदन एवं सुकन्या समृद्धि योजन अंतर्गत हितग्राहियों ने 37948 मुनगा (सहजन) पौधे का रोपण किया गया।

 खाद्य विभाग जिले में संचालित समस्त शास. उचित मूल्य की दुकानों से प्राप्त पोषक तत्वों से युक्त फोर्टिफाइड चावल आयरन, फोलिक एसिड, विटामिन बी-12 के लाभ के संबंध में हितग्राहियों को जानकारी दी गई।


अन्य पोस्ट