बेमेतरा

नौ वर्ष पूर्व आंबा भवन का निर्माण शुरु, अब तक अपूर्ण
23-Sep-2024 3:11 PM
नौ वर्ष पूर्व आंबा भवन का निर्माण शुरु, अब तक अपूर्ण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 23 सितंबर।
ग्राम बीजाभाट में 9 साल पूर्व आंगनबाड़ी केन्द्र के लिए नया भवन बनाने का काम प्रारंभ किया गया था। निर्माणाधीन भवन अब तक पूर्ण नहीं किया जा सका है। अधूरे भवन को पूर्ण करने के लिए अब बजट नहीं होने का रोना रोया जा रहा है। भवन नहीं होने की वजह से केन्द्र में आने वाले 70 बच्चों को किराए के भवन में बैठाया जा रहा है।

बताया गया कि बच्चों की संख्या को देखते हुए किराए का मकान छोटा पड़ रहा है। छोटे भवन में संचालित केन्द्र के एक हिस्से में केन्द्र की सामग्री भी रखी गई है, जिसके कारण समस्या और बढ़ गई है। अधूरे निर्माण को लेकर ठेकेदार गोविन्द सिन्हा ने बताया कि जितना फंड आया था, उसके अनुसार निर्माण किया गया है। सचिव राजेश गोस्वामी से जानकारी लेने का प्रयास किया गया पर उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। बताना होगा कि गांव में तीन आंगनबाड़ी केन्द्र हैं, जिसके केन्द्र में 15 बच्चे, दो में 50 व तीन में 70 बच्चे हैं, जिनके लिए एक केन्द्र बनाया जाना है पर बना नहीं है। वर्तमान में जिस किराए के मकान में संचालित किया जा रहा है, वहां पर मूलभूत सुविधाओं की कमी है।

निर्माण के नाम पर केवल चार दीवार
2015 के दौरान प्रारंभ किए गए आंगनबाड़ी केन्द्र में निर्माण के नाम पर छत की ढलाई नहीं की गई है। अधूरा निर्माण किए जाने की वजह से भवन इन दिनों नशाखोरों का अड्डा बनता जा रहा है। गांजा व शराब जैसा नशा करने वाले यहां पर ठिकाना बना चुके हैं।
 


अन्य पोस्ट