बेमेतरा
पद बचाने के लिए संघर्ष कर रहे दीपक बैज-प्रज्ञा
22-Sep-2024 5:13 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बेमेतरा, 22 सितंबर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के द्वारा कवर्धा घटना के संबंध में गृहमंत्री विजय शर्मा का इस्तीफा मांगने पर जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी ने कहा कि पद बचाने बैज संघर्ष कर रहे हैं। इनकी सत्ता में साजा के बिरमपुर में हुए घटना में खुद तो नहीं आये, न ही कोई बड़ा नेता पीडि़त परिवार के आंसू पोछने पहुंचा, खैर उसका न्याय तो ईश्वर ने कर दिया, अब बैज सिर्फ पद बचाने इधर-उधर की बयानबाजी कर रहे हैं। दीपक बैज छत्तीसगढ़ कांग्रेस के सबसे फ्लॉप अध्यक्ष साबित हुए हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रहते बैज विधानसभा चुनाव खुद तो हारे साथ में पार्टी की भी नैया डूबो कर रख दी। खुद में थोड़ी सी नैतिकता बची होती तो विधानसभा और लोकसभा में करारी हार के बाद संगठन से खुद इस्तीफा दे देना था।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे