बेमेतरा

गाड़ी पर पत्थर फेंकने वाला एक और आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश
22-Sep-2024 3:10 PM
गाड़ी पर पत्थर फेंकने वाला एक और आरोपी गिरफ्तार,  अन्य की तलाश

बेमेतरा, 22 सितंबर। गाड़ी पर पत्थर फेंकने वाले एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्रकरण में फरार अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
पुलिस के अनुसार 16 सितंबर की रात जय स्तम्भ चौक पर थाना में हर्षित सलूजा ने उसकी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
वह अपने साथियों के साथ अपनी गाड़ी में जा रहा था तो जय स्तम्भ चौक बेमेतरा पर सूर्या चौहान एवं उसके साथियों ने हम लोगों को रोककर गाडी पर ईंट पत्थर से मारने लगे, हम लोगों ने गाड़ी बैक कर भागकर अपनी जान बचाई, प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध सदर धारा 191(2),126(2), 324(4),109 भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

प्रकरण में विवेचना आरोपियों एवं संदिग्ध व्यक्तियों की पतातलाश के दौरान 20 सितंबर  को एक आरोपी  गजेन्द्र निषाद को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। 
प्रकरण में फरार अन्य आरोपियों की पतासाजी के दौरान आरोपी विमल कुमार टण्डन सोण्डरा पुलिस चौकी सिलतरा थाना धरसीवा जिला रायपुर के विरूद्ध धारा सदर का अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया तथा प्रकरण में फरार अन्य आरोपियों की पतासाजी जारी है। 

 


अन्य पोस्ट