बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 21 सितंबर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज का विगत दिनों कवर्धा से वापसी के समय पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा के कार्यालय में आगमन हुआ जिसमें उन्होंने बेमेतरा के सरदा में हुए पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा के साथ कि गई मारपीट तथा जमा झटकी पूरी वारदात को ध्यान से सुना तथा उपस्थित पत्रकार जनों को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में साय सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमा चुकी है। प्रदेश में कानून नाम की कोई चीज नहीं है एक पूर्व विधायक को उसके जनसंपर्क और कार्यक्रमों में जाने से रोका जा रहा है और पुलिस तमाशा बिन की तरह खड़ी हुई नजर आ रही है, जो प्रदेश के कानून की बदहल स्थिति को बयां करता है।
प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने साय सरकार को आगाह करते हुए कहा कि इस तरह की वारदात कांग्रेस सहन नहीं करेगी प्रदेश सरकार को चाहिए कि वह प्रदेश में पुलिसिंग को सुधारे तथा जनप्रतिनिधियों को सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराये एक ओर जहां प्रदेश सरकार ने पूर्व विधायकों से उनके सुरक्षा छीन ली है वहीं दूसरी ओर वह सुरक्षा देने में नाकाम है। ऐसे में कांग्रेस के कार्यकर्ता ही हमारी शक्ति है और हम इन्हीं के दम पर कट्टरवादि ताकतों से मुकाबला करेंगे।
इस दौरान पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बंसी पटेल, ललित विश्वकर्मा नगर पालिका अध्यक्ष शकुंतला मंगल साहू, लोकेश वर्मा, तिवारी प्रणिश चौबे, सुरेंद्र तिवारी, सुभाष बघेल, टीआर जनार्दन, अवनीश राघव, जोगिंदर छबड़ा, सुनील नामदेव, सनत धर दीवान, प्रांजल तिवारी, हरीश साहू ,सुनील महेश्वरी, बहल वर्मा, ऋषि वर्मा ,देवा गर्ग ,अजय राज सेन, वैभव मिश्रा, रवि रजक, देवशरण गोसाई ,जावेद खान, नवीन ताम्रकार, जगजीत सिंह , मनोज शर्मा, रश्मि मिश्रा, जया साहू ,जनता साहू, रानी सेन, वाहिद रवानी, राजू साहू, मिटा नामदेव ,आशीष राम ठाकुर, रेवेंद्र देवांगन, नाथू सेन सहित कांग्रेस के कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।