बेमेतरा

पुरानी रंजिश, युवक पर चाकू से हमला
20-Sep-2024 2:54 PM
पुरानी रंजिश, युवक पर चाकू से हमला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 20 सितंबर।
ग्राम अमलीडीह में गणेश पूजा विसर्जन के दौरान चाकू से हमला करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं घायल युवक को उपचार के लिए साजा अस्पताल से दुर्ग पर किया गया है। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम अमलीडीह में बुधवार की दोपहर लगभग 3.30 बजे गणेश विसर्जन के पश्चात तालाब पार में आरोपी गजेंद्र सागरवंशी ने पुरानी रंजिश को लेकर विनोद सिंह राजपूत पर जान से मारने की नीयत से धारदार चाकू से हमला कर घायल कर दिया। इसके बाद घायल को इलाज के दुर्ग अस्पताल में भर्ती किया गया है। 

प्रार्थी माखन सिंह की रिपोर्ट पर थाना साजा में अपराध सदर धारा 109 बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। 
 


अन्य पोस्ट