बेमेतरा

सूर्या को जिला बदर करने सिख समाज ने सौंपा ज्ञापन
20-Sep-2024 2:25 PM
सूर्या को जिला बदर करने सिख समाज ने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 20 सितंबर। सूर्या चौहान को जिला बदर करने सिख समाज ने बेमेतरा एसपी को सौंपा ज्ञापन है। सूर्या सिंह चौहान बेमेतरा गंजपारा निवासी द्वारा सिक्ख समाज से संबंध रखने वाले पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा के काफिले पर हमला किया। उसी रात अन्य जिलों से व्यक्तियों को एकत्र कर सिक्ख समाज के व्यवसायी हर्षित सलूजा की गाड़ी में पथराव कर उसे घायल कर दिया गया था।

इसकी सर्व समाज द्वारा बेमेतरा थाने में एफआईआर दर्ज कराया गया था। घटना को 3 दिन बीत जानें उपरांत आज सिक्ख समाज के पदाधिकारियों ने जिलाधीश और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर जिला बदर और कड़ी कार्रवाई की मांग की है। ज्ञात हो की सूर्या सिंह चौहान द्वारा लगातार सिक्ख समाज और अन्य समाजों को परदेशिया, बाहरी व्यक्ति और सामाजिक भेदभाव सूचक शब्दों का प्रयोग सोशल मीडिया प्लेटफार्म में किया जाता रहा है। जिसका की सभी समाजों और शहर के व्यवसायियो ने कड़ा विरोध किया है। सिक्ख समाज से अनिल छाबड़ा, मिंटू चावला, मंजीत सिंह, जसवीर गुंबर, दिलीप सलूजा, जोगेंद्र छाबड़ा, निलेश सलूजा पुष्पराज गुंबर, इंदर दत्ता, अशोक सलुजा, जगजीत सिंह प्रीतपाल सिंघ रॉबिन खनूजा मौजूद थे।


अन्य पोस्ट