बेमेतरा
समय से पहले विदेशी परिंदों ने की वतन वापसी
20-Sep-2024 1:10 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 20 सितंबर। नवागढ़ ब्लॉक के ग्राम कटई में दो दशक से अधिक समय से मानसून का मनुहार के लेकर आने वाले परिंदे को ग्रामवासी किसी देवदूत से कम नहीं मानते। इनका आना यह बताता है कि मानसून आने वाला है। खेती की तैयारी कर लो इनका जाना यह बताता है कि बसंत दस्तक देने वाली है पर कम संख्या में आना एवं समय पूर्व जाना यह बताता है कि बारिश कम होगी। इस बार कटई के आसपास दर्जनों ग्रामों में बारिश कम हुई है। विदेशी मेहमान समय पूर्व विदाई ले लिए हैं। फिलहाल इनकी संख्या गत वर्ष के अपेक्षा कम है। आधे से अधिक की वतन वापसी की जानकारी देते हुए चुम्मन वर्मा ने कहा कि इस बार आसपास के नदी नाले बाढ़ नहीं देख पाए, तालाब पोखर में जलभराव कम है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे