बेमेतरा

समाज सेवा के लिए योगेश तिवारी सम्मानित
18-Sep-2024 8:56 PM
समाज सेवा के लिए योगेश तिवारी सम्मानित

बेमेतरा, 18 सितंबर। शहर के बीटीआई ग्राउंड में जयगणेशोत्सव समिति द्वारा आयोजित वार्षिक गणेशोत्सव का समापन हुआ। इस अवसर पर मंगलवार को सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सर्व हिन्दू सनातन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भाजपा किसान नेता योगेश तिवारी को समाज सेवा में उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह के दौरान समिति के अध्यक्ष गिरीश गबेल ने बताया कि योगेश तिवारी पिछले कई वर्षों से समाज सेवा में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। वर्तमान में वह 250 बिस्तरों वाले मां गोदावरी आनंद आश्रम के माध्यम से बुजुर्गों की सेवा कर रहे हैं। गिरीश गबेल ने कहा कि तिवारी द्वारा किए जा रहे महान कार्य से समाज के सभी लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए। इस सम्मान को समिति के लिए गौरव का क्षण बताया।


अन्य पोस्ट