बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 17 सितंबर। अनंत चतुर्दशी पर घर व पंडालों में बिते 10 दिनों से विराजित गणपति को हवन पूजन के बाद सिंहासन हिलाया गया। इसके बाद मंगलवार को नदी में प्रवाहित किया गया। समितियों की गणपति प्रतिमा का बप्पा मोरिया, अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारे के साथ शिवनाथ में प्रवाहित किया गया। नगर के तालाबों में भी छोटी-छोटी प्रतिमा विर्सजित किया। वहीं बड़ी प्रतिमाओं को नगर पालिका द्वारा बनाये गये अस्थायी विर्सजन अमोरा घाट में किया गया। जिसके लिए मंगलवार को पुलिस टीम व बोट व अन्य जरूरी उपकरण के साथ मौके पर नगर सैनिक की टीम भी मौजूद रही। समितियों के साथ-साथ घरों में विराजित गणपति प्रतिमा का विसर्जन किया गया।
नगर के पंडाल व घरों में स्थापित श्रीगणेश भगवान का विधि विधान के साथ हवन पूजन के बाद अनन्त चतुर्दशी पर गणेश जी का आसन हिलाया गया।
नगर में नगर पालिका काम्पलेक्स, समेत सभी पंडालों पर स्थापित प्रतिमा कें समक्ष विधि विधान से आचार्य द्वारा हवन पूजन कराया गया।
इसके बाद आने वाले मंगलवार को प्रतिमा को नदी में प्रवाहित किया जायेगा। स्थानीय नया बस स्टेन्ड में बस स्टेन्ड के राजा समिति में हवन पूजन कार्य पंडित राकेश तिवारी द्वारा किया गया। जिसमें यजमान खुबी साहू, पोसण वर्मा, कुणाल वर्मा, धनेश वर्मा, दिनेश यादव, राहूल कश्यप, हर्स, रवि, दीप, राहुल, विनय, नवीन, सन्नी, ओमप्रकाश, चेतन मौजूद रहे। हवन पूजन पश्चात भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया गया।
पुलिस जवान तैनात रहेंगे
सीएमओ कोमल ठाकुर ने बताया कि शिवनाथ नदी पर अस्थायी तौर पर घेराबंदी कर विर्सजन कुंड बनाया गया है। जहां पर कल जिला मुख्यालय व आसपास के लोग पहुंचकर विसर्जन करेंगे। मौके पर नगर सैनिक की टीम भी बोट व सुरक्षा उपकरणों के साथ मौजूद रहेगी। पुलिस की डयूटी भी तय किया गया है।


