बेमेतरा

झुकते पोल व झूलते तार, किसान बिजली विभाग के काट रहे चक्कर
16-Sep-2024 3:03 PM
झुकते पोल व झूलते तार, किसान बिजली विभाग के काट रहे चक्कर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 16 सितंबर।
ग्राम सनकपाट में 11 केव्ही की तार व पोल को जमीन के करीब नीचे तक झुक जाने से होने वाले खतरे को देखते हुए ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के समक्ष आवेदन कर ऊंचाई बढ़ाने की मांग की है। विभाग के जिमेदार अधिकारी ग्रामीणों की गुहार को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। बताना होगा कि बेमेतरा तहसील क्षेत्र में बिते एक सप्ताह के दौरान करंट से अलग-अलग गांव में दो लोगों की मौत हुई है।

बीते शनिवार को ग्राम करचुवा में किसान की मौत जमीन से कुछ ऊंचाई पर झुलते तार की चपेट में आने से हुई है। इस तरह के बार-बार घटना होने के बाद भी विभाग खेतों में या मेड़ पर झुलते तार व झुकते पोल को सुधारने में रूचि नहीं दिखा रहे हैं। इसी तरह का एक मामला सामने आया है जिस पर किसान मिथुन साहू ने बताया कि उसके खेत से होकर 11 केव्ही का तार गुजरा हुआ है। जिसके लिए पोल लगाया गया है जो नीचे झुकते जा रहा है। झुकते पोल व लटकते तार को सुधारने के लिए बीते मई माह में बेमेतरा कार्यालय में आवेदन सौंपा था। आवेदन देने के बाद मैं स्वयं प्रत्यक्ष रूप से अधिकारियों से मिलकर गुहार लगा चुका हूं। तार को ऊपर करने के लिए बिते चार माह से कार्यालय का चक्कर काटते-काटते परेशान हो चुका हूं। अभी हालत ये हैं कि उनकी शिकायत को सुनना भी अधिकारी बंद कर चुके हैं। बारिश के दिनों में पोल व तार की वजह से करंट फैलने का खतरा बना रहता है। दुर्घटना के पूर्व विभाग को इस पर ध्यान देने की जरूरत है। किसान ने कलेक्टर व विभगाीय मंत्री से फोटो सहित गुहार लगाने की बात कही है।

टूटे बिजली तार के करंट से किसान की मौत  
ग्राम करचुवा में टूटे बिजली तार के संपर्क में आने से किसान की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने पंचनामा कर शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल रवाना किया। शव का पीएम कर परिवार वालों को सौंपा गया। मृतक यशवंत यादव 30 साल के परिजन ने मर्ग कायम कराया है। बताया गया कि मृतक खेतों में कीटनाशक दवा का छिडक़ाव करने गया था कि करंट प्रभावित तार के चपेट में आ गया।
 


अन्य पोस्ट