बेमेतरा

प्रतिबंध से डीजे व धुमाल संचालकों पर संकट, नाराजगी बढ़ी
16-Sep-2024 2:48 PM
प्रतिबंध से डीजे व धुमाल संचालकों पर संकट, नाराजगी बढ़ी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 16 सितंबर। जिला कलेक्टर के सभागार में शांति समिति की बैठक रखी गई। जिसमे रैली, जुलुस व विर्सजन यात्रा में वाहन में साउंड डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध कर दिया गया है। ऐसी स्थिति में बेमेतरा जिले के डीजे व धुमाल कर्मियों पर रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। पूर्व में बुकिंग किए गए सभी कार्यक्रमों को कैंसिल कर दिया गया है। संघ से मिली जानकारी के अनुसार जिले में 1200 पंजीकृत धुमाल डीजे साउंड सिस्टम है।

इस संबंध में राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्व हिंदू सनातन संगठन योगेश तिवारी ने कहा कि प्रशासन की ओर से ऐसा रास्ता निकाला जाए। जिससे न्यायालय के आदेश का पालन हो और व्यापारियों का भी काम बने। संगठन के लोगों ने मुलाकात की है उन्होंने प्रतिबंध के कारण हजारों लोगों क रोजी-रोटी के संकट की बात कही। संघ के सदस्य दीपेश राजपूत ने कहा कि साउंड वाले पूर्ण रूप से हो गए बेरोजगार साउंड संघ के द्वारा एसडीएम के नाम ज्ञापन भी दिया गया है। अगर किसी भी नेता वा शासन प्रशाशन के कार्यक्रम में साउंड 75 डीबी से ज्यादा व रात्रि 10 बजे के बाद बजता है तो डीजे साउंड संघ वालो के द्वारा भी सभी आयोजनों में बजाया जाएगा। डीजे जिसकी जानकारी आवेदन के माध्यम से वालों के सौतेला व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। न्यायालय के आदेश पर डीजे व धुमाल पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने की बात कही जा रही है।

इस नियम का पालन धार्मिक व सामाजिक राजनीतिक और शासन-प्रशासन के आयोजनों में भी होना चाहिए।


अन्य पोस्ट