बेमेतरा

पौष्टिक व्यंजन बनाकर भाजियों की लगाई प्रदर्शनी
16-Sep-2024 2:41 PM
पौष्टिक व्यंजन बनाकर भाजियों की लगाई प्रदर्शनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 16 सितंबर। ग्राम कंडरका के आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक-1 में पोषण माह के अन्तर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रेमलता बघेल एवं सहायिका गंगोत्री निषाद ने बच्चों के लिए रेडी टू ईट के अन्तर्गत विभिन्न प्रकार के पौष्टिक व्यंजन बनाकर और साथ ही विभिन्न प्रकार के साग भाजी का स्टाल लगाकर प्रदर्शनी किये।

नवाचारी शिक्षिका केवरा सेन ने कहा कि माताओं को उनके उम्र के हिसाब से वजन एवं ऊंचाई होना चाहिए। उन्होंने कहा कि नियमित रूप से बच्चों को पौष्टिक आहार प्रदान करना चाहिए। मुख्य अतिथि विकास खंड शिक्षा अधिकारी बेरला जयप्रकाश करमाकर थे। अधेश उइके एबीईओ ने बच्चों की बहुत प्रशंसा किया साथ ही साथ प्रिट रिंच वातावरण, सेल्फी कार्नर देखकर प्रसन्न हुए। इस अवसर पर सभी बच्चों का वजन एवं ऊंचाई लिया गया। सभी का हलवा खिलाकर मुंह मीठा किया गया। इस कार्यक्रम में ग्राम प्रमुख यशोदा गोपीचंद निषाद, अंजनी निषाद कार्यकर्ता आंगनबाड़ी -2 से एवं आंगनबाड़ी -3 से ललिता यदु कार्यकर्ता, रेणुका साहू, वेदी यदु मितानीन, मालती निषाद एवं ग्रामीण माताएँ साथ ही साथ नन्हे मुन्ने बच्चें उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट