बेमेतरा

ग्राम जौंग का मुख्यालय से संपर्क टूटा
14-Sep-2024 2:20 PM
ग्राम जौंग का मुख्यालय से संपर्क टूटा

बेमेतरा, 14 सितंबर। बीते तीन दिनों से भरी बारिश के कारण ग्राम जौंग के ग्रामीण मुख्यालय नहीं पहुँच पा रहे हैं। इसी प्रकार निर्माणाधीन सडक़ बह गई हैं। वहीं सरदा में निर्माणाधीन स्टील प्लांट में कई फिट तक जल भराव हो गया है। वहीं अतरिया सडक़ बहने से सिमगा से सरदा मार्ग बाधित है।
 


अन्य पोस्ट