बेमेतरा

एसपी ने महिला सेल का किया निरीक्षण
31-Aug-2024 2:26 PM
एसपी ने महिला सेल का किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 31 अगस्त।
एसपी रामकृष्ण साहू महिला सेल पहुंच कर उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने के साथ कानून व सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखते हुए बेहतर पुलिसिंग के बारे में निर्देश दिया गया। एसपी ने पुलिस स्टाफ को हमेशा खुश रहने का टिप्स दिये व उनकी समस्याओं को सुनते हुए यथोचित निराकरण का आश्वासन दिया गया।

महिला सेल की साफ-सफाई के लिए विशेष ध्यान रखने तथा महिला सेल में प्राप्त शिकायतों का समय पर काउंसिलिंग कार्रवाई करने एवं महिला सेल में शिकायत करने आये महिला आगंतुक, रिपोर्टकर्ता से संयमित व्यवहार करने एवं उनकी शिकायतों को गंभीरतापूर्वक लेते हुये उचित कार्रवाई करने निर्देश दिए। इस दौरान एसपी रामकृष्ण साहू ने महिला सेल परिसर में ग्रामीण अंचल से अपनी परेशानियों व समस्याओं के लेकर आयी महिलाओं से रूबरू हुए और उनकी समस्याएं सुनी और उचित निराकरण का अश्वासन दिया गया।

इस दौरान डीएसपी राजेश कुमार झा, निरीक्षक संतोषी ग्रेस, उप निरीक्षक चित्रलेखा शर्मा, प्रधान आरक्षक सुशील वैष्णव, अनिल तिवारी, आरक्षक कमलेश ध्रुव, पाचीलाल साहू, कमलेश नवरत्न, महिला आरक्षक ऋतु यादव, अमरिका पटेल एवं अन्य अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट