बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 28 अगस्त। नगर के जिस वार्ड में कलेक्टोरेट का संचालन हो रहा है। उसी वार्ड में बेजा कब्जा कर आम रास्ता बंद करने वालों की शिकायत कलेक्टर से की गई। पार्षद के साथ पहुंचे नागरिकों ने कब्जा हटाने की मांग करते हुए पटवारी प्रतिवेदन की प्रति के साथ आवेदन सौंपा। वहीं ग्राम पंचायत दाढ़ी को नगर पंचायत बनने के बाद से गिधवा सरपंच ने मानदेय जारी करने पर कलेक्टर को आवेदन प्रस्तुत किया।
जिला मुख्यालय में प्रतिमा लगाने की स्वीकृति दिए जाने के बाद भी अभी तक प्रतिमा नहीं लगाए जाने पर संबंधित समाज के लोगों ने प्रतिमा लगाने की मांग करते हुए आवेदन सौंपा। मंगलवार को भारी संख्या में लोग शिकायत व मांग को लेकर कलेक्टोरेट पहुंचे।
जानकारी हो कि मंगलवार को जिला स्तरीय जनचौपाल लगाया गया। जनचौपाल में नगर के साथ दूरदराज से पहुंचे लोगों ने आवेदन प्रस्तुत किया। जिले में अब तक दूरदराज इलाके से सरकारी व सार्वजनिक जमीन पर अतिक्रमण करने के प्रकरण सामने आते रहे है पर मंगलवार को कलेक्टोरेट कार्यालय से चंद दूरी पर सार्वजनिक आवगमन के रास्ते को बंद कर ढाबा चलाने वाले की शिकायत वार्ड 9 के पार्षद साधेलाल बघेल, कमलेश वर्मा, परमू यादव, मदन सिंह वर्मा, राकेश वर्मा ने की। आवेदकों ने आम रास्ते के लिए पटवारी द्वारा तैयार किए गए पंचनामा की प्रति भी आवेदन के साथ सौंपी।
आवेदकों ने बताया कि स्कूल के सामने कबीर कुटी से लगा हुआ रास्ता है, जिससे लोग आना-जाना करते थे, जिसे बंद कर ढाबा का संचालन किया जा रहा है।
सरकारी संपत्ति पर कब्जा करने की शिकायत कर कार्रवाई की मांग गई। एक अन्य आवेदक ने सडक़ किनारे कॉलेज से लगी जमीन पर तालाब के सामने कब्जा करने वाले पर कार्रवाई करने की मांग की। बेमेतरा नगर पालिका क्षेत्र में विभिन्न समाज के आराध्यों की प्रतिमा लगाने के लिए स्वीकृति मिलने के बाद भी नगर के चौक-चौराहों में प्रतिमा नहीं लगाए जाने का सेन, धोबी, आदिवासी व गोड़ समाज समेत कई समाज के प्रमुखों ने आवेदन प्रस्तुत कर प्रतिमा लगाने की मांग की।
गिधवा को दाढ़ी नपं में शामिल कर लिया पर मानदेय नहीं
नवगठित दाढ़ी नगर पंचायत में समाहित किए गए गिधवा ग्राम पंचायत के सरपंच व पंचों को शासन स्तर से निर्धारित मानदेय नहीं मिला है, जिससे परेशान होकर प्रभावित जनप्रतिनिधि कार्यालयों का चक्कर लगा रहे हैं। कलेक्टोरेट पहुंचे गिधवा के जनप्रतिनिधियों ने बताया कि उनको शासन द्वारा निर्धारित मानदेय नहीं दिया जा रहा है, जिसे स्वीकृत कराने की मांग को लेकर पहुंचे। गिधवा सरंपच संगीता भास्कर के अनुसार उन्हें अक्टूबर 2023 से लेकर मार्च 2024 तक की अवधि का मानदेय नहीं मिला है। उनके साथ-साथ पंचों को दिया जाने वाला मानदेय भी जारी नहीं किया गया है। वो बेमेतरा जनपद में मांग कर चुके हैं। इसके बाद भी उनको मानदेय जारी नहीं किया गया। कलेक्टर से सभी ने मानदेय जारी कराने की मांग की।
मवेशियों से परेशान
बेरला ब्लॉक के ग्राम किरीतपुर के सरपंच के साथ आए सूर्यप्रकाश, रामकिशुन व संतराम समेत कई ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव में आवारा मवेशियों की संख्या सैकड़ों में हो चुकी है। दूसरी तरफ रोका-छेका भी अच्छे से नहीं हो रहा है। मवेशी फसल चौपट कर रहे हैं, जिसे देखते हुए सभी मवेशियों को झालम के गौ अभ्यारण्य भेजने की मांग की गई, जिससे फसल नुकसान न हो। ग्राम परपोड़ा के डुबान क्षेत्र में आने वाली जमीन का एक ही व्यक्ति द्वारा उपयोग कर फसल लेने पर आपत्ति करते हुए जमीन को खाली कराने के बाद भूमिहीन लोगों को देने की मांग पंचायत की ओर से की गई। बेतर निवासी तुलाराम साहू ने कलेक्टर को आवेदन प्रस्तुत किया कि उसके मकान व दुकान के सामने पुलिस की चौकी बना दी गई है। टीन शेड से बनी चौकी की वजह से उसे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिसे देखते हुए हटाने के लिए प्रार्थी ने गुहार लगाई। प्रार्थी ने हटाने के लिए आने वाले व्यय की राशि वहन करने की भी पेशकश की।


