बेमेतरा

नल-जल योजना के अधूरे कार्य को लेकर शिकायत
28-Aug-2024 2:41 PM
नल-जल योजना के अधूरे कार्य को लेकर शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 28 अगस्त। जिले में पीएचई विभाग के कार्य को लेकर केंद्र सरकार को धरातल की जानकारी भेजने ग्रामीणों ने मंगलवार से एक अभियान की शुरुआत की है जिसका नाम है पाइप पकड़ो अभियान। इसमें एक स्लोगन लिखा है सुशासन की सच्ची कहानी, पाइप पकड़ों गायब है पानी।

इसी कड़ी में ग्राम पंचायत मजगांव के समाज सेविका पूर्व विधानसभा प्रत्याशी भारती गंधर्व, संतोष साहू, रघुनंदन सिंह,

सिद्ध राम, हरिश्चंद्र दयालु राम एवं ग्रामीणों ने मंगलवार को कलेक्टर बेमेतरा ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में नल जल योजना के तहत निर्माण कार्य अपूर्ण होने, गांव की गली में पाइप लाइन डालकर छोडऩे से आहत होकर पाइप पकड़ो अभियान हरेक ग्राम में चलाने केंद्र सरकार को इसकी जानकारी देकर जमीनी सच्चाई से अवगत कराने की सूचना दी है। भारती गंधर्व एवं संतोष साहू ने बताया कि अब हरेक घर की तस्वीर, टंकी की तस्वीर प्रधानमंत्री कार्यालय भेजेंगे।


अन्य पोस्ट